पुष्कर — जोगणिया धाम पुष्कर के संस्थापक व सातु बहना धिराणिया के उपासक श्री भंवर लाल की प्रेरणा से श्री महेन्द्र विक्रम सिंह जी की पुत्री चन्द्रिका सिंह के पुत्र राजवीर सिंह का जन्म दिन
दिव्यांग सेवा में अग्रणीय ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान पुष्कर में बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया गया। राजवीर सिंह यहाँ पर नही होने के कारण दिव्यांग बच्चे जगदीश और सूरज रावत ने उनके लिए केक काटा ओर लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद उन्हे स्वादिष्ट रुचिकर भोजन करवाया गया ।इस अवसर पर जोगणिया धाम पुष्कर संस्थापक भंवर लाल जी व उनकी पत्नी श्रीमती चन्द्रा तथा खुशबू वर्मा ख़ुशी भी मोजूद थे
राजवीर सिंह और उनकी मम्मी वीडियो कॉलिंग सेअपनी उपस्थिति बच्चों के बीच दी। जन्मदिन के अवसर पर वीडियो कॉलिंग से दिव्यांग बच्चों से बातचीत करके चंद्रिका सिंह बहुत खुश नजर आयी। इस दौरान दिव्यांग स्कूल के सचिव वेद प्रभा नीमरानियां , कविता पाराशर, प्रीतम ओझा ,अनीता समदर, मिनल शर्मा सुनीता वर्मा भी मौजूद रहे
जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चो के लिए भोजन ,बच्चों ने काटा केक